भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान
गोम डिफेंस कालोनी , वाल्मिकी पथ, वैशाली नगर ,
जयपुर- …02. (राजस्थाvन) INDIA
मोबाईल नम्बर :094142 – 78708
to,—
sub.- अत्यावश्यक …..
महोदय / महोदया ,
इस संस्थान द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय खगोल एवं ज्योतिष सम्मलेन 12 से 14 मई 2011 से सम्बंधित
पत्रादि ( 5 पृष्ठ) आपको ई – मेल अथवा कौरिएर / डाक द्वारा प्रेषित किये गए थे I इस सन्दर्भ
में निवेदन है कि आप निर्धारित प्रपत्र में अपना पूर्ण विवरण भर कर अपनी पासपोर्ट साइज़ की तीन
फोटो सहित हमें अविलम्ब स्पीड पोस्ट / कौरिएर द्वारा भिजवाने का कष्ट करें ताकि आपका प्रवेश पात्र
( एंट्री पास-कार्ड) तैयार कराया जा सके I
उल्लेखनीय है कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम (उदघाटन सत्र) में सुरक्षात्मक कारणों से
प्रवेश केवल फोटो सहित पास ( कार्ड) द्वारा ही संभव होगा इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा I
जिन महानुभावों ने ई -मेल द्वारा अपना विवरण भेजा है उनसे भी अत्यावश्यक निवेदन है कि वह भी
अपना पूर्ण विवरण एवं तीन पासपोर्ट साइज़ की फोटो हमें स्पीड पोस्ट से उपरोक्त पते पर अविलम्ब
भिजवादें I
—
पं. अखिलेश कुमार शर्मा
भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान
गोम डिफेंस कालोनी, वाल्मिकी पथ
वैशाली नगर,जयपुर -302 016 (राजस्थान)