तीन दिवसीय अंतर- राष्ट्रिय ज्योतिष संगोष्ठी —
अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान( जयपुर ) और पंडित अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा आगामी .. -1. -14 मई 2.11 को तीन दिवसीय अन्तेर्राष्ट्रीय ज्योतिष-वास्तु सम्मलेन/ संगोष्ठी का आयोजन धार्मिक नगरी- नाथद्वारा(राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा हे..
इसमें भाग लेने वाले विद्वान् गण अपने विवरण और फोटो (तीन) सहित इमेल द्वारा शीघ्र/ जल्दी आवेदन भिजवाएं– आप सभी को 11 मई की शाम तक आयोजन स्थल –नाथद्वारा पहुँचाना जरुरी होगा …
क्यों की इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा किया जायेगा…प्रोटोकोल के कारण सभी का प्रवेश –प्रवेश-पत्र द्वारा ही हो पायेगा…अतः सभी लोग अपने फोटो और विवरण शीघ्र/ जल्दी- एइमेल से भिजवाएं—
इस कार्यक्रम में आवास+भोजन + उचित सम्मान –निशुल्क होगा/ रहेगा…सभी योग्य वक्ताओं को(लेखक गणों को ) आने -जाने का किराया/ यात्रा व्यय (सामान्य श्रेणी )भी दिया/ प्रदान किया जायेगा///–विशेष रूप से ध्यान रखें–संस्था और संयोजक(aayojak) के नियमो का पूर्ण पालन करना होगा…किसी पर भी व्यक्तिगत या राजनितिक टिका-टिपण्णी नहीं की जा सकेगी..
हम आपका पूर्ण सम्मान-आदर करेंगे…आप भी मर्यादा बनायें रखे–अन्यथा आयोजन से बाहर कर दिया जायेगा…
कृपया निम्न विषयों पर अपने लेख शीघ्र भिजवाएं अपने बायो-डाटा(व्यक्तिगत विवरण ) और ०३ फोटो जरुर जल्दी/ शीघ्र भिजवाएं—
01 .–विश्व और भारत की आर्थिक स्थिति—ज्योतिष के आईने में—
02 .—विश्व में क्या परिवर्तन होंगे..??? .
03 .—भारत और चीन के सम्बन्ध केसे होंगे..???.
.04 .—भारत में आगामी राजनितिक उथल-पुथल केसी रहेगी..???.
05 .—भारत देश के संविधान के क्या परिवर्तन होंगे.???..
06 .—क्या भारत भ्रष्टाचार से मुक्त होगा..????
( दुबई-पाकिस्तान -नेपाल -श्रीलंका -बंगलादेश और अन्य देशो के विद्वान् भी आमंत्रित हे –वे सभी मुझ से संपर्क करें शीघ्र –वीजा आदि के लिए….)
E-mail–prachyjyotishjpr@gmail.com;;;