वर्ल्ड कप २०११ फ़ाइनल मैच का परिणाम :- विजेता भारत…==
भारत :-भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है कल यानी २ अप्रैल को ग्रह गोचर के अनुसार, दुसरे भाव में केतु, पंचम भाव में शनि, अष्टम भाव में राहू, दशम भाव में शुक्र , लाभ भाव में सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, बुध, व गुरु विराजमान रहेंगे | लग्न का स्वामी शुक्र दशम भाव में स्थित होकर मज़बूत स्थिती बना रहा है | लाभ स्थान में सूर्य , चन्द्रमा , मंगल , बुध, गुरु का एक साथ होना भी अति शुभ योग का निर्माण कर रहा है | भाग्येश शनि पंचम भाव में स्थित होकर लाभ भाव को देख रहा है यह स्थिती भी अति उत्तम है |
श्रीलंका :-श्रीलंका की कुंडली कुम्भ लग्न की है कल यानी २ अप्रैल को ग्रह गोचर क अनुसार, लग्न में शुक्र , दुसरे भाव में सूर्य , चन्द्र , मंगल , बुध , गुरु , पंचम भाव में केतु , अष्टम भाव में शनि और एकादश भाव में राहू स्थित रहेंगे | लग्नेश शनि अष्टम भाव में बैठ कर लग्न को कमज़ोर कर रहा है, यह स्थिती श्रीलंका के लिए शुभ नहीं है | यद्दपि भाग्येश शुक्र लग्न में स्तिथ है परन्तु सूर्य , चन्द्र , मंगल , बुध , गुरु , दुसरे भाव में स्थित हैं जिन पर अष्टम भाव में बैठे शनि की दृष्टि पड़ रही है अतः ये स्तिथि भी ग्रहों को कमज़ोर करती है |
नोट :- वानखडे स्टेडीयम की राशि वृषभ बनती है जो भारत की राशि भी है अतः दोनों मित्र हुए | अतः उपरोक्त ज्योतिष विश्लेषण व ग्रह गोचर से यह प्रतीत होता है की स्थिती संघर्षपूर्ण रहेगी परन्तु अंत में भारत ही विजेता बनेगा | हरी ॐ तत्सत |
###########################################################################
INDIA will win—-
Based on the Date & Time of the India Vs Sri Lanka Final Match: The ascendant is cancer and its lord Moon is well placed in the 9th house with yogadhipathi Mars. This indicates strong possibility for India to win the world cup final match; however, the chart also indicates that the match is going to be a tough one. Lot of expectations is there from Sachin and he will be able to meet the expectations to a certain extent. Moreover, Jupiter and Sun are also favoring India by their placement in Pisces along with Moon.
So, according to our astrologers, India Vs Sri Lanka Final Match will be a tough one; however, the planets are strongly favoring India to gift us our .nd world Cup trophy.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here