शेयर बाजार और सोने में तेजी मंदी.(वर्ष …2 में )-रामेन्द्र सिंह भदौरिया 


—शेयर बाजार की तेजी शनि के वक्री होने के बाद होती है.आने वाली आठ फ़रवरी दो हजार बारह से शेयर बाजार में तेजी शुरु होगी और यह तेजी लगातार पच्चीस जून दो हजार बारह तक रहेगी।
—शेयर बाजार की मन्दी शनि के मार्गी होने के दो माह बाद होती है इसलिये शेयर बाजार की मन्दी छ्बीस अगस्त दो हजार बारह से शुरु होगी,लेकिन बाकी की ग्रह —युति इस साल में शेयर बाजार मे लगातार तेजी को बनाये रखने के लिये अपनी युति को प्रदान करेगी,जैसे बुध वक्री,शनि मंगल का साथ शानि राहु का साथ शेयर बाजार को तेज रखता है.
—-वक्री बुध शेयर बाजार में तेजी लाता है इसलिये 15 जुलाई 2012 से तेजी शुरु होगी और 9 अगस्त 2012 तक तेजी रहेगी.
—-शनि मंगल का साथ आने वाले 15 अगस्त 2012 से होगा,शनि मंगल की यह युति 28 सितम्बर तक रहेगी.
—-सात नवम्बर दो हजार बारह से बुध वक्री होगा,इस समय से भी तेजी होने का आसार है,जो सत्ताइस नवम्बर दो हजार बारह तक तेजी को रखने के लिये कायम होगा.आगे शनि राहु की युति शेयर बाजार को तेज रखने के लिये अपने प्रभाव को जारी रखेगी.
—बुध अस्त समय मे मन्दी का कारक होता है.
—-मंगल के वक्री होने के समय सोने में तेजी आती है,यह समय 24 जनवरी 2012 से शुरु होगा और सोना चढता चला जायेगा,यह तेजी आने वाले 14 अप्रैल 2012 तक लगातार जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here