क्या हैं एक मुखी गोल रुद्राक्ष—
भगवान शिव ने समस्त लोगों के कल्याण के लिए अपने नेत्रों से आंसू के रूप में रुद्राक्ष उत्पन्न किए चूँकि भगवान शिव कल्याण करने वाले देवता हैं इसलिए उनकी आँख से प्रथम आंसू गिरते ही एक मुखी रुद्राक्ष उत्पन्न हुए इसलिए एक मुखी गोल रुद्राक्ष को सबसे महत्वपूर्ण और कल्याणकारी रुद्राक्ष माना गया है |
एक मखी गोल रुद्राक्ष को साक्षात भगवान शिव का स्वरुप माना गया है और इस ब्रह्माण्ड की कल्याणकारी वस्तुओं में एक मुखी रुद्राक्ष पहले नंबर पर आता है | रुद्राक्ष को एक बार धारण करने मात्र से ही समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। हमारे पुराणों आदि में इसका विस्तृत वर्णन किया गया है। रुदाक्ष धारण किए बिना की गई पूजा काशी, गंगाक्षेत्र अथवा अन्य तीर्थक्षेत्रों में भी कोई फल प्रदान नहीं करती।
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…(मोब.–.9669.90067 ) के अनुसार एक मुखी रुद्राक्ष दो प्रकार के दाने इस धरती पर पाए गए हैं | एक गोल आकार में है और दूसरा काजू के आकार में है लेकिन जो इसमें नेपाल का गोल दाना है उसी को असली एक मुखी और कल्याणकारी रुद्राक्ष माना गया है |
प्राचीन कहानी के अनुसार एक बार त्रिपुर नाम के एक राक्षस ने ब्रह्मा, विष्णु और अन्य देवताओं को तिरस्कृत किया, तो इन देवताओं ने भगवान शंकर से सभी की रक्षा करने को कहा। तब समाधिस्थ शंकर जी ने अपने नेत्र खोले। नेत्रों से जलबिंदु गिरे और वही महारुद्राक्ष के वृक्ष के रूप में बदल गए।
जानिए एक मुखी गोल रुद्राक्ष के लाभ—-
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…(मोब.–09669290067 ) के अनुसार एक मुखी गोल रुद्राक्ष धारण करने मात्र से ही गंभीर पापों से मुक्ति मिलकर, मन शांत होकर, इन्द्रियां वश में होकर व्यक्ति ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति की तरफ अग्रसर हो जाता है |यह इतना प्रभावशाली होता है कि जिस व्यक्ति के पास एकमुखी रुद्राक्ष होता है उसे शिव के समान समस्त शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं। एकमुखी रुद्राक्ष बेहद शक्तिशाली और दुर्लभ होता है।यह एक दुर्लभ रुद्राक्ष है जो किस्मत वालों को ही मिलता है। शरीर में हाई BP इसके धारण करने से धीरे धीरे नियंत्रित होने लगता है और कम दवाई से ही BP शांत रहता है | सभी रुद्राक्षों में एक मुखी रुद्राक्ष को सर्वोत्तम स्थान दिया गया है | इसके धारण करने से शत्रुओं के षड़यंत्र से बचा जा सकता है और भक्ति, मुक्ति, युक्ति एवं धन लक्ष्मी की प्राप्ति में भी यह रुद्राक्ष सहायक है |एकमुखी रुद्राक्ष सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ होता है।इस रुद्राक्ष की पूजा जहाँ होती है वहाँ से लक्ष्मी कभी दूर नहीं होती। इसे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को धारण नहीं करना चाहिए।
एक मुखी गोल रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र—-
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…(मोब.–09669290067 ) के अनुसार वैसे तो एक मुखी गोल रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र “ॐ ह्रीं नमः” है लेकिन शिव का पंचाक्षर बीज मंत्र “ॐ नमः शिवाय” से भी कोई भी रुद्राक्ष धारण किया जा सकता है |
इस रुद्राक्ष को धारण करने के पश्चात् नित्य प्रति “ॐ नमः शिवाय” की पाँच माला जाप करने भर से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है |
कब करें रुद्राक्ष धारण..????
ग्रहण में, संक्रांति, अमावस, पूर्णिमा और महाशिवरात्रि को रुद्राक्ष धारण करना बेहद शुभ माना जाता है। रुद्राक्ष की पहचान करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जो रुद्राक्ष पानी में डूब जाए, वही असली होता है।जाबाल श्रुति के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से किया गया पाप नगण्य हो जाता है। आंवले के सामान वाले रुद्राक्ष को उत्तम माना गया है।
क्या रखे सावधानी रुद्राक्ष धारण में..???
सफेद वर्ण के रुद्राक्ष ब्राह्मण को, रक्त वर्ण के क्षत्रिय को, पीत वर्ण के वैश्य को और कृष्ण वर्ण के रुद्राक्ष शूद को धारण करने चाहिए। रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को मांसाहारी भोजन, लहसुन, प्याज तथा नशीले भोज्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
कितने रुद्राक्ष दानों की माला धारण करनी चाहिए?
अगर 26 की माला है तो सिर पर, 54 की गले में, .6 की माला हाथों में, 12 की मणिबंध में और 108, 54, 27 दानों की रुद्राक्ष माला धारण करने या जाप करने से बहुत पुण्य फल मिलता है। 108 की माला धारण करने वाला अपनी 21 पीढ़ियों का उद्घार करता है।
धन्यवाद….
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…
मोब.–09669290067
==============================================
एक मुखी गोल दाना रुद्राक्ष– शुद्ध,संस्कर्ति एवं प्रामाणिक प्राप्त करने का शुभ सुअवसर—-
इस महाशिवरात्रि (17 फरवरी,2017 ) के अवसर पर शिवभक्तों के लिए हमारे “मौनतीर्थ धाम / गंगा घाट,मौनी बाबा आश्रम पर साक्षात शिव स्वरूप एक मुखी गोल दाना रुद्राक्ष संस्कारित एवं शुद्ध करके दिया जायेगा..
आप में से जो भी शिव भक्त इस शिव स्वरूप एक मुखी गोल दाना रुद्राक्ष संस्कारित एवं शुद्ध को प्राप्त करने के इच्छुक हो (खरीदना चाहते हो) वो मुझे शीघ्र संपर्क करके अपना नाम गोत्र आदि की जानकारी देने के साथ साथ इस शिव स्वरूप एक मुखी गोल दाना रुद्राक्ष संस्कारित एवं शुद्ध की दक्षिणा (लागत मूल्य) अग्रिम धनराशि के रूप में जमा करवाने का कष्ट करें..
धन्यवाद….
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…
मोब.–09669290067

1 COMMENT

    • ..जे शिवशक्ति….
      बाबा महांकाल आप सभी का कल्याण करें , इसी कामना के साथ
      आपका अपना …
      डाक्टर पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री
      मोब.–.9669.90067
      (ज्योतिष,वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ),
      मोनिधाम (मोनतीर्थ), गंगा घाट,
      संदीपनी आश्रम के निकट, मंगलनाथ मार्ग,
      उज्जैन (मध्यप्रदेश) -465006

    • ..जे शिवशक्ति….
      बाबा महांकाल आप सभी का कल्याण करें , इसी कामना के साथ
      आपका अपना …
      डाक्टर पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री
      मोब.–.9669.90067
      (ज्योतिष,वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ),
      मोनिधाम (मोनतीर्थ), गंगा घाट,
      संदीपनी आश्रम के निकट, मंगलनाथ मार्ग,
      उज्जैन (मध्यप्रदेश) -465006

  1. दीपक कुमार तिवारी पिता विष्णु प्रसाद तिवारी , गोत्र वशिस्ठ , ब्राह्मण जाती निवासी नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
    एक मुखी के लिए संकल्पित ..
    ९४२५९४४९३४

    • मै ‘पं. “विशाल” दयानन्द शास्त्री,
      Worked as a Professional astrologer & an vastu Adviser at self employed.
      I am an Vedic Astrologer & an Vastu Expert and Palmist.
      अपने बारे में ज्योतिषीय जानकारी चाहने वाले सभी जातक/जातिका …
      मुझे अपनी जन्म तिथि,..जन्म स्थान, जन्म समय.ओर गोत्र आदि की पूर्ण जानकारी देते हुए समस या ईमेल कर देवे..समय मिलने पर में स्वयं उन्हें उत्तेर देने का प्रयास करूँगा..
      यह सुविधा सशुल्क हें…
      आप चाहे तो मुझसे फेसबुक /Linkedin/ twitter पर भी संपर्क/ बातचीत कर सकते हे..
      —-पंडित दयानन्द शास्त्री”विशाल”,
      मेरा कोंटेक्ट नंबर हे—-
      MOB.—-.09.–9669.90067(M.P.)—
      —Waataaap—0091–90.9390067….
      मेरा ईमेल एड्रेस हे..—-
      – vastushastri08@gmail­.com,
      –vastushastri08@hot­mail.com;
      (Consultation fee—
      —-For Kundali-2100/- rupees…।।
      —For Vastu Visit–11,000/-(1000 squre feet) एवम् आवास, भोजन तथा यात्रा व्यय अतिरिक्त…।।
      —For Palm reading/ hastrekha–2100/- rupees…।।
      उज्जैन (मध्यप्रदेश) में ज्योतिष, वास्तु एवं हस्तरेखा परामर्श के लिए मुझसे मिलने / संपर्क करने का स्थान—
      पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,(मोब.–09669290067 )
      (ज्योतिष, वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
      LIG-II , मकान नंबर–217 ,
      इंद्रा नगर, आगर रोड,
      उज्जैन (मध्यप्रदेश)
      पिन कोड–456001

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here