मेरे विचार/सोच से क्या हे “फोकटिया” और क्यों..????
मित्रों…मेरे अपने पिछले पोस्ट/ब्लॉग में अनेक दफा “फोकटिया” शब्द प्रयोग किया हे..इसका अनेक पाठको ने विरोध भी किया ..
मुझे भला-बुरा भी लिखा..अपशब्द भी लिखे…गली-गलीच भी हुआ…
मेरे लिए असभ्य भाषा और आत्मसम्मान को चोंट देते/पहुंचाते शब्द प्रयोग किये गए…खेर कोई बात नहीं???
क्या किसी ने सोच की ऐसा मेने क्यों लिखा..??? क्या कारण/वजह रही???
मित्रो ..मेरे हिसाब से “फोकटिया” पैसे न देने वाला नहीं होता ..
वरन वह होता हे जो हमारा मानसिक/ शारीरिक शोषण करने के साथ-साथ हमारा समय ख़राब करता हे…
एक ही समय में कई कई विद्वान् ज्योतिषी भाईयों को सवाल पूछकर हम सभी की परीक्षा लेता हे..
हमें भी परेशान करता हे/ भटकाता हे..तरह -तरह के सवाल-जवाब करके वरन/ आपितु… खुद/स्वयं भी दिशाहीन होकर अपना जीवन नरकतुल्य बना लेता हे ..!!
जेसे किसी मनुष्य/ जातक को निम्न तीन व्यक्तियों पर हमेशा भरोसा/ विश्वास..करके चलाना चाहिए..
०१.–पहला तो डाक्टर/ उसका निजी चिकित्सक–क्यों की उसे पता होता हे की उस व्यक्ति को कोनसी दवाई फायदे कराती हे और कोनसी नहीं..
उसके स्वास्थ्य के अनुसार ही वह डाक्टर हमेशा दवाइयां प्रयोग करता हे..
ताकि वह जातक शीघ्र ठीक हो सके…बार-बार डाक्टर बदलने से बीमारी ठीक होने के स्थान पर गंभी भी हो सकती हे/ एनी कोई भी रोग हो सकता हे…
इसलिए जातक/मनुष्य को एक ही डाक्टर पर विश्वास/ भरोसा करके चलाना चाहिए…आपका का ख्याल हे जी..???.
०२.– दूसरा होता हे जातक/ मनुष्य का केश कर्तन करने वाला बारबर/नाई..
यदि उसे भी बार-बार बदला तो भी आपकी पहचान/ चेहरा/ शक्ल में परिवर्तन होने की पूरी संभावना हे…यदि उसका उस्तरा कही गलत चल गया तो आपके चहरे की रंगत भी बदल सकती हे..कोई अनाड़ी पल्ले पड़ गया तो..गयी भेंस पानी में.???? समझ गए ने आप???
०३.– ठीक इसी प्रकार से एक जातक/ मनुष्य को जीवन भर/ हमेशा एक ही ज्योतिषी पर भरोसा/ विश्वास नहीं करना चाहिए..???
बार-बार / अलग-अलग ज्योतिषी के पास जाने से सभी की सलाह/उपाय/मार्गदर्शन ..अलग-अलग होंगे और उसका जीवन दिशाहीन होकर नरक के सामान नहीं हो जायेगा..???
मित्रों ,..मेने इस सन्दर्भ में “फोकटिया शब्द का प्रयोग किया था ..न की किसी का अपमान करने के लिए..में तो उसकी इज्जत/आबरू/ सम्मान स्वाभिमान .बचाना चाहता हु..उसका जीवन खुशियों से हरा-भरा और आबाद रहे….इसलिए इतना सब कुछ सहकर भी स्पष्टीकरण दे रहा हु….क्या पता आप लोग सहमत हे या नहीं ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here